Xiaomi 14 Ultra कर देगा iphone की हालत पतली, कंटाप फिचर्स!
शाओमी ने पहली बार भारत मे अपने सबसे महंगे फ्लेगशिप स्मार्टफोन को भारत मे उतारा है।
स्मार्टफोन मे 6.73 इंच की OLED डिस्प्ले दी गयी है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है।
इस फ्लेगशिप स्मार्टफोन मे Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
इसमे 5300Mah बैटरी दी गयी है जिसको 90w वायर्ड और 80w वारलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Device मे क्वाड कैमरा सेट अप दिया गया है जिसमे 50MP Primary Camera और सेल्फी के लिए 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Xiaomi 14 Ultra पर आपको 5000₹ का ICICI कार्ड छुट और 5,000₹ का रिप्लेस ऑफर भी मिल रहा है।
इसके 16GB RAM और 512GB स्टोरेज की क़ीमत 99,999₹ रखी गयी है।
जहरीले फिचर्स के साथ Samsung ने लौंच किया सिर्फ 8,499₹ में स्मार्टफोन!