सोशल मीडिया का जमाना चल रहा है और लोगो की स्क्रीन टाइम भी काफी ज्यादा हो रही है ऐसे मे मोबाइल बेट्री भी डाउन हो जाती है।
अब हम अपने फोन को कहीं भी बैठकर इस्तेमाल कर सकते है ऐसे मे क्या आप जानते है कि 100% बैटरी होना खतरे से खाली नही है?
कुछ लोग फोन को रात मे चार्ज लगाकर सो जाते हौ लेकिन ये आदत काफी जानलेवा साबित हो सकती है।
मालूम रहे कि फोन बेट्री 30 से 50% बेट्री रहने पर अच्छे से काम करती है यह बेट्री लिथियम आयरन से बनी होती है।
लेकिन अगर आप इसे 100% चार्ज करते हो तो इसकी परफॉर्मेंस बिगड़ जाती है।
अगर आप रात में फोन चार्ज लगाकर छोड़ देते है तो ओवर चार्जिंग की वजह से बेट्री फट सकती है
फोन चार्जिंग के वक़्त फोन को बिस्तर पर नही रखना चाहिए क्योंकि इससे चार्ज करते समय फोन गर्म होता है और बिस्तर मे आग लग सकती है।
बताते चले कि लिथियम आयन की बेट्री की एज 2 से 3 साल होती है जो 250 से 300 बार चार्ज करने पर खत्म हो जाती है।
यह गाँव का लड़का डिजिटल मार्केटिंग से हर महीने में कमाता है लाखों रुपए।