80W के फास्ट चार्जर और 50MP के दमदार फीचर्स से लैस है Vivo V29 Pro 

Vivo V29 Pro मे लंबे समय तक चलने वाली 4600Mah की बैटरी दी गयी है। 

vivo V29 Pro मे दमदार 6.78 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो बेहद अच्छा है और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। साथ ही इसमें HDR10+ का सपोर्ट दिया गया है।  

स्मार्टफोन मे मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।  

वीवो V29 Pro मे 50MP OIS कैमरा सेट अप दिया गया है जो IMX766 सेंसर के साथ आता है।  

फ्रंट कैमरा की बात करे तो इसमें 50ML Eye AF कैमरा सेट अप दिया गया है। यह कैमरा छोटी से छोटी डिटेल्स कैप्चर कर सकता है।  

Vivo V29 Pro को भारत मे 8GB+256GB और 12GB+256GB वेरियंट्स मे लौंच किया गया है।  

इस स्मार्टफोन की शुरुआती क़ीमत 39,999₹ है जबकि इसकी टॉप वेरियंट की प्राइस 42,999₹ है।  

649₹ मे घर लाये Jio phone3, साथ मे एक साल इंटरनेट – कॉलिंग फ्री !