Vibhor Steel Tubes IPO - बिज़नेस एक्सपेंड करने के लिए 72 करोड़ जुटाएगी कंपनी

Vibhor Steel Tubes लिमिटेड ने अपने IPO के लिए प्राइस बैंड तय किया है जो 141 से 151 रुपये के बीच रहने वाला है।  

यह IPO 13 फरवरी को सब्सक्रीपशन के लिए खुलेगा और 15 फरवरी को बंद हो जायेगा। 

विभोर स्टील इस IPO के जरिये 72 करोड़ रुपये जुटाएगी और इस फंड का इस्तेमाल वॉकिंग कैपिटल के लिए किया जायेगा। 

विभोर ट्युब्स के प्लांट्स तेलंगाना, महाराष्ट्र और हरियाणा मे स्थित है जिसकी कुल केपिसिटी 2,21,000 MTPA है। 

हरियाणा मे स्थित कम्पनी भारत मे कई हेवी इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज के लिए स्टील पाइप और ट्यूब बनाती है। 

इसकी पहली यूनिट महाराष्ट्र के रायगढ़ मे लगी है जिसके जरिये 100 फीसदी सेल्स एक्सपोर्ट की जाती है।  

इसका कुल नेट प्रॉफिट मार्च, 2023 तक 21.06 करोड़ रुपये हो गया है इसका मतलब यह कंपनी कुल मिलाकर मुनाफे मे है।  

Exicom-Tele Systems IPO – EV चार्जर बनाने वाली कम्पनी ला रही IPO, होगा धमाल