UP Madarsa Board Exam 2024 - परीक्षा की तैयारी पूरी, लगेंगे CCTV कैमरा
UP मदरसा बोर्ड की परीक्षा मे कामिल के 27,963 जबकि फाज़िल के 9,499 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
पूरे प्रदेश मे कुल 511 परीक्षा केंद्र बनाये गए है जिनमे 1,41,115 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
इस साल exam मे 69,413 बालिकाए और 71702 बालक परीक्षा देंगे।
प्रशन पत्रों की सुरक्षा हेतु सिक्युरिटी गार्ड्स की व्यबस्था की गयी है ताकि कोई गड़बड़ ने हो।
साथ ही परीक्षा केंद्रो पर ही शौचालय, पीने के पानी और विद्युत आदि की व्यवस्था रहेगी।
बात दें की परीक्षा मे मुंशी मोलवी के 82, 082 छात्र परीक्षा मे हिस्सा लेंगे।
साथ ही इसमे सिनियर सेकेंडरी फ़ारसी & अरबी के 21,632 छात्र परीक्षा मे अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे।