UP Board के 12th के पेपर लीक, परीक्षा शुरु होते ही आ गया लोगो के Whatsapp पर 

आगरा ने पेपर लीक होने की आशंका जताई जा रही है।  

ये पेपर विनय चौधरी नाम के शख़्स ने एक Whatsapp Group मे डाले थे।  

कहा जा रहा है कि 12th के जीव विज्ञान और मेथ्स के पेपर परीक्षा के 1 घण्टे बाद ही लीक हो गए थे।  

पेपर लीक होने का मामला 3:13PM बजे सामने आया जब इसे Whatsapp पर ग्रुप मे शेयर किया गया।  

जाँच मे खुलासा हुआ है कि यह अतर सिंह इंटर कॉलेज के कम्प्युटर ऑपरेटर ने वायरल किया था।  

पेपर लीक होने पर आरोपियों के खिलाफ तेहरीर दे दी गयी है। 

शिक्षा विभाग मे जीव विज्ञान और मेथ पेपर लीक की जाँच के लिए 3 सदस्यीय जाँच कमेठी गठित की है।