पेपर लीक होने का मामला 3:13PM बजे सामने आया जब इसे Whatsapp पर ग्रुप मे शेयर किया गया।
जाँच मे खुलासा हुआ है कि यह अतर सिंह इंटर कॉलेज के कम्प्युटर ऑपरेटर ने वायरल किया था।
पेपर लीक होने पर आरोपियों के खिलाफ तेहरीर दे दी गयी है।
शिक्षा विभाग मे जीव विज्ञान और मेथ पेपर लीक की जाँच के लिए 3 सदस्यीय जाँच कमेठी गठित की है।