TVS Apache RTR 160 4V - बजाज मांगेगी इसके सामने पानी, जाने बाईक के फीचर्स 

TVS Apache मे 160cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।  

इस वेरियंट की टैंक केपिसिटी 12 लीटर है जबकि इसकी टॉप स्पीड 140kmph की है।  

बाइक मे तीन र्राईडिंग अरबन, स्पोर्ट और रैन मिलते है अर्बन और रेन मे टॉप स्पीड 103km जबकि स्पोर्ट मोड मे 140km है।  

इसके कॉस्मेटिक चेंजस की बात करे तो इसमें रेड और ब्लेक कलर अलॉय व्हील्स मिलते है जबकि सीट को रेड&ब्लेक कलर मे दिया गया है।  

वहीं इसमें एडजस्टबल ब्रेक और क्लच लीवर भी जो इसइस सेगमेंट मे पहली बार दिये गए है।  

TVS Apache RTR 160 4V Special Edition मे SmartXonnect दे रहा है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है।  

बात करे प्राइस की तो यह 1,30,090 रुपये क़ीमत के साथ बिकने के लिए तैयार है यह इसकी एक्स शोरूम क़ीमत है।  

OLA इलेक्ट्रिक इंस्टाल करेगी 10,000 फास्ट चार्जर्स, सर्विस स्टेशन भी बढ़ाये जायेंगे