6000Mah की बैटरी के साथ Techno POVA 6 Pro होने वाला है लौंच
Techno के इस स्मार्टफोन मे 6.78 इंच की फुल HD डिस्प्ले मिलने वाली है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है।
यह 8 और 12 जीबी रैम ऑप्शंस में आता है। जबकि 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज इस फोन में है।
सबसे खास फोन की ये है कि यह फोन 6000mah की बड़ी बैटरी के साथ आता है। जो 70 वॉट की वायर्ड और 10 वॉट की रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
यह स्मार्टफोन दो कलर मीटरॉइट ग्रे, कॉमेट ग्रीन कलर्स में लिया जा सकेगा।
Techno POVA 6 Pro मे 108MP का Primary Camera दिया गया है जबकि सेल्फी के लिए 32MP Front कैमरा मिलने वाला है।
इस स्मार्टफोन को Gaming के शौकीनो के लिए बनाया गया है जिसमे सेमी ट्रांसपेरेंट डिजाईन और LED लाइट्स दी गयी है।
echno POVA 6 Pro को जिन देशों मे सबसे पहले लौंच किया जायेगा उनमे भारत, फिलिपींस और सऊदी अरब शामिल है।
डैशिंग लुक और ताबड़तोड़ फिचर्स वाली नई KTM जल्द भारत मे होगी लौंच