19 हजार की क़ीमत मे मिल रहा Realme 10 pro स्मार्टफोन, तूफानी फीचर्स !
Realme 10 Pro एक बेहद बेहतरीन और दमदार मिड रेंज स्मार्टफोन है।
इसमें 6.72 इंच की फूल HD+LCD डिस्प्ले के साथ Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया गया है।
इसमें तीन कलर ऑप्शन डार्क मेटर, नेबुला ब्लू और हाइपर स्पेस कलर वेरियंट दिया गया है।
Realme 10 Pro का प्राइमरी कैमरा 108MP का मिलता है जो 6× जूम सपोर्ट के साथ आता है साथ ही प्राइमरी कैमरा के साथ सेमसंग HM6 सेंसर भी मिलता है।
सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन मे 16MP का कैमरा दिया गया है।
रियलमी 10 प्रो मे धांसू 5000Mah की बैटरी दी गयी है जो 33w सुपरवुक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
इस स्मार्टफोन की भारतीय मोबाइल बाजार मे क़ीमत 18,999₹ है जो वेल्यू फॉर मनी है।
जल्दी से खरीद ले ये Oppo Reno 10 5G क्योंकि इस पर मिल रही बंपर छुट !