विदेश मे जॉब छोड़कर शुरू किया अपना बिज़नेस, आज 200 करोड़ की मालकिन!
अपनी मेहनत के दम पर कई महिलाओ ने Start Up बनाये है जिनमे निधि यादव भी शामिल है।
उन्होंने अपने कंप्यूटर इंजीनियरिंग के सफल करियर को छोड़ अलग रास्ता अपनाया।
2024 मे निधि ने Aks नाम से फेशन कम्पनी की शुरुआत मात्र 3.5 लाख रुपये मे की।
निधि की कम्पनी अक्स ने 5 साल मे ही 100 करोड़ रुपये का Turn Over पा लिया।
कम्पनी का एकमात्र लक्ष्य 18 से 35 साल की महिलाओ के लिए किफायती दाम पर एथनिक परिधान बनाना है।
निधि ने मार्केट गेप ढूंढ़ा और नई पीढी की महिलाओ को डेली रूटीन के मुताबिक फेशन वियर उपलब्ध करवाया।
निधि को कई चुनोतियों का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने हार न मानते हुए Aks को बुलंदी पर ला खड़ा किया।
JG Chemicals IPO – आ गया पैसा कमाने का सुनहरा मौका!