मुक्का Proteins का Price Band तय, 29 फरवरी से खुलेगा निवेश के लिए

फिश प्रोटीन और प्रोडक्ट्स बनाने वाली कम्पनी 29 फरवरी से अपना IPO लेकर आ रही है।  

कम्पनी ने अपना Price Band 26 से 28 रुपये के बीच तय किया है। 

बता दें कि IPO मे 224 करोड़ रुपये के 8 करोड़ शेयर जारी किये जायेंगे।  

Mukka Proteins अपने IPO से मिलने वाले पैसे मे से 120 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल मे करेगी।  

यह कम्पनी अपने 6 मेन्युफेक्चरिंग फेसिलिटिज के साथ फिश मील, फिश और बाकी प्रोडक्ट्स बनाती है।  

कम्पनी का कारोबार भारत के साथ विदेश मे भी फैला है।  

कम्पनी भारत के अलावा सऊदी अरब, बहरीन, चीन, दक्षिण कोरिया, ओमान समेत 10 देशों मे अपना सामान बेचती है।  

MSP क्या है? जिसके लिए किसान सड़को पर उतर रहे है, जानिए