57% प्रीमियम धमाकेदार लिस्टिंग के बाद Mukka Protein की अब ऐसी है हालत!
फिश प्रोटीन बनाने वाली कम्पनी Mukka Protein की आज मार्केट मे जबरा एंट्री हुई है।
कम्पनी के IPO को मार्केट मे तगड़ा रिस्पोंस मिला था और यह 137 गुना ज्यादा Subscribe हुआ था।
IPO मे निवेशकों को 28 रुपये के हिसाब से शेयर बेचे गए थे और अब BSE पर यह 44 और NSE पर 40 रुपये मे लिस्ट हुए।
यानी कि लिस्टिंग के बाद निवेशकों को सीधा 57 फीसद का लिस्टिंग गैन मिला है।
लेकिन अब यह मुनाफावसूली के चक्कर मे शेयर 44 से गिरकर BSE पर 39.85 रुपये पर आ गया है।
कम्पनी IPO से जुटाए पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल मे करेगी।
कम्पनी के फिश से बने प्रोडक्ट्स देश के साथ साथ विदेशो मे भी बेचे जाते है।
विदेश मे जॉब छोड़कर शुरू किया अपना बिज़नेस, आज 200 करोड़ की मालकिन!