8GB RAM वाले MOTO G04 की सेल शुरू, मात्र 8,000 रुपये मे खरीदे
स्मार्टफोन मे 6.5 इंच की LCD डिस्प्ले दी गयी है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है।
Moto के इस स्मार्टफोन मे Unisoc T606 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
फोन को 4GB और 8GB RAM ऑप्शन मे लाया गया है जबकि इंटरनल स्टोरेज 128GB दी गयी है।
फ़ोन मे साईड फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलोक जैसे फिचर्स दिये गए है।
Device मे 16MP का रियर Primary कैमरा Led फ्लेश के साथ जबकि 5MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Moto G04 को भारत मे आज से Flipkart से ऑर्डर किया जा सकता है।
यह स्मार्टफोन 4GB+128GB वेरियंट 6,999 रुपये मे जबकि 8GB+128GB 7,999 रुपये मे अवेलेबल है।