भारतीयों का दिल जीतने Mahindra Thar 5 Door इस महीने हो सकती है Launch !
हाल ही 5 Door वाली थार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
एक रिपोर्ट मे कहा गया है कि Mahindra Thar 5 Door को स्कॉर्पियो N वाले मज़बूत प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है
SUV मे कई बदलाव के साथ पिछले हिस्से मे समान पेंटालिक सस्पेंशन मिलने वाला है।
वहीं 5 Door Thar को लम्बे व्हिल्बेस पर तैयार किया जा रहा है जिसके जरिये केबिन मे ज्यादा स्पेस मिलेगी।
यह धाकड़ SUV को दो इंजन विकल्पों मे मिलेगी पहला 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और दूसरा टर्बो डीजल इंजन है।
इसमें 7 स्पीड मेनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कंवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलेगा।
भारत मे इसका मुकाबला करने के लिए 5 Door maruti suzuki Jimny और 5 Door फोर्स गुरखा जल्द लौंच होने वाली है।
इंतज़ार हुआ खत्म ! लौंच हुई TATA Punch EV 421Km रेंज के साथ