Mahindra ला रही अपनी तूफानी Facelift कार, लौंच होते ही मचा देगी गदर
Mahindra अपना XUV300 का लेटेस्ट फेसलिफ्ट मॉडल लौंच करने वाली है।
नई XUV300 फेसलिफ्ट कार मे बम्पर से लेकर अपडेटेड ग्रिल के साथ ही LED लेम्प का नया सेट मिल सकता है।
वहीं इसमें 10.25 इंच का डिजिटल ड्राईवर डिस्प्ले, लेटेस्ट इंटरफेस और एड्रेनोक्स कनेक्टेड टेक्नोलोजी मिलने की उम्मीद है।
साथ ही फेसलिफ्ट मे एक पैनोरमिक सनरूफ़ के साथ कई फिचर मिलने की उम्मीद है।
अपकमिंग फेसलिफ्ट मे 1.5 लीटर टर्बो डीजल, 1.2 लीटर टर्बो डीजल, 1.2 लीटर TGDI पेट्रोल ऑपशन से लैस होगी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक 1.2 लीटर TGDI 130bhp पेट्रोल इंजन aisin से लिया गया नया 6 स्पीड गियर बॉक्स मिल सकता हैं।
Mahindra अपनी अपकमिंग फेसलिफ्ट को मार्च, 2024 मे लौंच कर सकती हैं उसके बाद ही क़िमतो का एलान किया जायेगा।
Honda NX 500 Tourer भारत मे हुई लौंच, इन फाडू फीचर्स के साथ