IIM अहमदाबाद मे जॉब ऑफर्स की की बरसात, आजमाए अपना हाथ

IIM अहमदाबाद मे MBA डिग्री कर रहे स्टूडेंट्स के लिए प्लेसमेंट प्रोग्राम का आयोजन हुआ।  

इस आयोजन मे बैंकिंग, टेक, फाइनेंस, कंसल्टेंसि समेत कई क्षेत्रों की 28 कम्पनियों ने भाग लिया।  

इस साल आयोजन मे पिछले साल के मुकाबले 54 प्रतिशत ज्यादा आवेदन आये।  

बता दें कि देश विदेश की कई बड़ी कम्पनियाँ इसमे शामिल होने के लिए आई थी।  

जिन भी स्टूडेंट्स को इन कम्पनियों मे प्लेसमेंट मिलेगी वो अपना कार्य इसमे कर सकेंगे।  

इस आयोजन मे जिन भी स्टूडेंट्स ने आवेदन किये थे उनमे से कुछ सलेक्टेड स्टूडेंट्स को जल्द ही जोइनिंग दे दी जायेगी।  

सभी कम्पनियों मे से सबसे ज्यादा जॉब ऑफर करने वाली कम्पनी एसेंचर कम्पनी है।  

मुक्का Proteins का Price Band तय, 29 फरवरी से खुलेगा निवेश के लिए