Jana Small Finance Bank IPO - टूट पड़ो इस  IPO पर होगी बम्पर कमाई

बेंगलूरु के Jana Small Finance Bank का IPO 7 से 9 जनवरी, 2024 तक खुलने जा रहा है।  

इस IPO के लिए प्राइस बैंड प्रति शेयर 393 से 414 रखा गया है।  

IPO के तहत 462 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जायेंगे।  

निवेशक को मिनिमम 36 के शेयर लॉट पर बोली लगानी होगी जबकि शेयर की लिस्टिंग 14 फरवरी तक की जायेगी।  

जाना स्माल बैंक इस IPO के जरिये 562 करोड़ रुपये जुटाने की प्लानिंग मे है जिसका इस्तेमाल वह बिज़नेस एक्सपेंशन मे करेगी।  

IPO के लिए Axis Capital, ICICI Securities और SBI कैपिटल मार्केट बुक रनिंग लीड मैनेजर है। 

फाइनेंशियल Year 2023 के अंत मे Jana SFB डिपॉजिट और AMU के मामले मे देश का चौथा सबसे बड़ा स्मॉल फाइनेंस बैंक है। 

DelaPlex IPO Listing – तूफानी एंट्री के बाद मुनाफा वसूली, शेयर आ गए लोअर सर्किट पर