मात्र 1099₹ कीमत मे लौंच हुई क़ातिलाना फिचर्स वाली ये स्मार्टवाच! 

Itel कम्पनी ने अपनी Itel Icon 2 Smart watch को लौंच किया है। 

इस स्मार्टवाच मे 1.83 इंच की Curved IPS डिस्प्ले दी गयी है। जो 550 पीक ब्राईटनेस के साथ आती है। 

इसकी बैटरी इतनी पावरफुल है कि एक चार्ज मे 30 दिन का Standby Time देती है। 

फिटनेस जर्नी को खास बनाने के लिए 100+ सपोर्ट मोड दिये गए है।  

Itel Icon 2 स्मार्टवाच को 3 कलर ब्लू, ब्लेक और रोज गोल्ड मे लौंच किया गया है।  

इसमे IP 68 रेटिंग दी गयी ही जो कि पानी, धूल और मिट्टी से बचने के लिए विश्वसनीय है। 

आप इस बजट फ्रेंडली स्मार्टवाच को Amazon से मात्र 1,099₹ मे खरीद सकते है। 

जहरीले फिचर्स के साथ Samsung ने लौंच किया सिर्फ 8,499₹ में स्मार्टफोन!