Instagram ला रहा AI राइटिंग Tool, ऐसे करेगा काम

एक रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टाग्राम, AI मेसेजिंग Tool फीचर पर काम कर रहा है।  

ऐसा कहा जा रहा है कि इस AI की Help से DM मे पहले से लिखे गए मेसेज को फिर ऑटोमेटिक लिखा जा सकेगा।  

मोबाइल डेवलपर ऐलेसेंद्रो ने अपने X अकाउंट पर इस फीचर के बारे मे जानकारी दी है।  

उन्होंने एक स्क्रीन शॉट शेयर किया जिसमे टाईप किये गए टेक्स्ट को चैट बॉक्स मे राईट विद AI ऑप्शन के साथ देखा जा सकता है  

फिल्हाल इस Instagram AI टूल के बारे मे पूरी इंफोर्मशन सामने नही आई है।  

ये भी बता दें कि इंस्टाग्राम AI पहले से ही एक अलग प्रोसेस के जरिये कांटेंट जनरेट कर सकता है।  

भारत मे ये फिचर कुछ समय बाद लौंच होगा लेकिन USA मे यह AI फिचर उपलब्ध है 

भारत मे मलेशिया की लिंकन यूनिवर्सिटी का खुल रहा Campus, ये है UGC का आगे का पुरा प्लान