Huawei ने 6000Mah बैटरी और 256GB स्टोरेज के साथ स्मार्टफोन किया Launch

इसमे 6.75 इंच की बड़ी LCD डिस्प्ले दी गयी है जिसमे HD+ रेजोल्युशन दिया गया है।  

इसमे मेमोरी के मामले मे 8GB RAM+ 128GB /256 ROM शामिल है। 

स्मार्टफोन मे रियर मे 13MP प्राइमरी और 2MP डेप्थ कैमरा दिया गया है जबकि सेल्फी के लिए 8MP कैमरा है।  

स्मार्टफोन Android पर बेस्ड Huawei के HarmonyOS 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।  

Huawei Enjoy 70z को पावर देने के लिए 6000Mah की बैटरी दी गयी है जिसको 22.5w के चार्जर से चार्ज कर सकते है।  

बता दें कि इस Device की क़ीमत 8GB+128GB वेरियंट की क़ीमत 12,500 रुपये है। 

यह फोन फिल्हाल pre-order के जरिये Vmall चीन मे अवेलेबल है।  

Elon Musk ने किया कारनामा, इंसान ने बिना छुए Mouse चलाया.!