इन 6 कारणों की वजह से जरूर उठाये Gold Bond का फायदा

Financial Year 2023-24 के लिए Sovereign Gold Bond का फर्स्ट ट्रांच खुल गया है, Invester 19 से 23 जून तक Gold Bond खरीद सकते है। 

RBI ने 5926₹ प्रति ग्राम इश्यू रेट रखा है वहीं Online खरीदने वालो को इसमें 50₹ का डिस्काउंट दिया जायेगा।  

Gold Bond पर किस तरह मिलेगा Return - SGB पर प्रति वर्ष 2.5% ब्याज मिलेगा और इसका मेच्युरिटी पीरियड 8 साल है। ऐसे मे इसपर टोटल 20% इंट्रेस्ट मिलेगा। 

गोल्ड बॉण्ड मे इंवेस्टमेंट के फायदे - गोल्ड बॉण्ड मे इंवेस्टमेंट करने के ये 6 फायदे है.....  

1. गारंटिड Return - गोल्ड बॉण्ड सरकार समर्थित है इसलिए इस आप इससे पक्के तौर पर अच्छा Return ले सकते हो वही इस पर 2.5% सालाना इंट्रेस्ट है। 

2. स्टोरेज की फिक्र खत्म - Gold Bond का सबसे बड़ा फ़ायदा ये है कि आप इसे स्टोरेज करने की तरफ से बेफिक्र हो जाते हो।  

3. Capital Gain Tax पर भी छुट - गोल्ड बॉण्ड पर कैपिटल गैन पर छुट भी मिलती है लेकिन कुछ शर्तो के साथ।  

4. Exchange पर ट्रेड कर सकते है - आप इसको खुद के डिमेट अकाउंट मे रख सकते है और Gold Exchange पर ट्रेड कर सकते है।  

5. कॉलेटरल की तरह इस्तेमाल करे - आप अपने Gold Bond को लोन लेने के लिए कोलेटरल की तरह इस्तेमाल कर सकते है।  

6. एक्स्ट्रा टैक्स और मेकिंग चार्ज से मुक्त - Gold Bond पर अलग से GST और मेकिंग चार्ज नही देना पड़ता है। 

क्या सच मे सोने मे इंवेस्टमेंट करके अमीर बना जा सकता है?