Paytm Fastag को करे इस तरह बंद, वरना हो जायेगा नुकसान! 

RBI के मुताबिक 15 मार्च के बाद Paytm Payments Bank की कई सुविधाओ के साथ Fastag सुविधा भी बंद की जा रही है।  

अगर आपके Paytm Fastag मे कोई पैसा नही है तो आपको असुविधा से बचने के लिए अन्य इशुअर से Fastag लेना होगा। 

इसलिए आपको 15 मार्च से पहले अपना Paytm Fastag बंद कर देना चाहिए।  

PayTM Apo से Fastage बंद करने के लिए सबसे पहले App मे जाए और Fastag को चुने।  

'Fastag मैनेज करे' विकल्प चुने और इसके बाद आप वो Fastag चुने जिसको बंद करना है।  

अब यहाँ Help विकल्प को चुने।  

इसके बाद "मै अपना Fastag बंद करना चाहता हूँ" चुने और पुष्टि कर दें।  

मात्र 1099₹ कीमत मे लौंच हुई क़ातिलाना फिचर्स वाली ये स्मार्टवाच!