5 साल मे करोड़पति कैसे बने, ये है फॉर्मूला

आजकल सभी करोड़पति बनना चाहता है लेकिन उसके लिए मेहनत भी वैसी करनी होती है।

उदाहरण के लिए आजकल E-Commerce बिजनेस या ऑनलाइन बिजनेस बूम पर है।

आपको किसी भी एक कैटेगरी के प्रोडक्ट को पकड़ लेना है जैसे कि मेंस वियर और इसको Onlne List कर देना है।

Online सेल करने के लिए आप Amazon, Flipkart या अपनी website के जरिये भी सेल कर सकते है।

इन पर जब आपको ऑर्डर मिलने लगे तो आपको अपने Customer को बेहतर क्वालिटी देना है ताकि बाद मे भी वो ग्राहक आपसे जुड़ा रहे।

E-Commerce बिजनेस मे आपको सीखना होगा कि डिजिटल मार्केटिंग कैसे की जाती है अगर आप अच्छी मार्केटिंग सीख गए और डेली 300 ऑर्डर आना नॉर्मल है।

300 ऑर्डर अगर आप डेली पुरा करते हो और एक ऑर्डर पर 100 रुपये भी बचते हो तो इस हिसाब से आप एक दिन के 30 हजार कमा लोगे।

इस तरह 5 साल मे आसानी से आप 5 करोड़ 47 लाख रुपये की भारी भरकम रक़म कमाकर करोड़पति बन सकते हो।

ध्यान रहे इस मुकाम तक पहुँचने के लिए आपको मेहनत, लगन, धेर्य से काम करते रहना है।