कितना असली और खरा है आपका सोना, चुटकी मे बता देगा ये App
मार्केट मे सोने की ठगी के मामले बढ़ रहे है इसलिए सरकार ने सोने के गहनो पर होल्मार्किंग को कंपल्सरी कर दिया है।
फिर भी बहुत सारे लोगो के दिल मे सोने की क्वालिटी से संबंधित बहुत सारी उलझने रहती है।
ग्राहक की इस प्रोब्लम को दूर करने के लिए भारतीय मानक ब्यूरो ने BIS नाम से एक App लौंच किया है।
BIS Care एप की मदद से आप सोने की शुद्धता को घट बैठे परख सकते है।
BIS Care App डाउनलोड करे।
अपने नाम, मोबाइल नम्बर, E-mail I'd दर्ज करे।
OTP दर्ज करके App इस्तेमाल करे।
अगर आपके पास होल्मार्किंग वाले सोने के गहने है तो BIS Care App पर जाए।
होल्मार्क वाले गहनो को एक HUID नम्बर मिलते है इसे HUID Verify पर दर्ज करे।
HUID Verify पर क्लिक करते ही आपके गहनो की पूरी डिटेल सामने आ जायेगी।
इसकी फूल फॉर्म होल्मार्क यूनिक आईडेंटिफिकेशन नम्बर कहते है BIS होल्मार्किंग के बाद एक यूनिक HUID नमक मेंशन होता है।
इन 8 लीगल तरीको से बचाओ Income Tax, बढ़ेगा Bank Balance