Haryana मे कल से शुरु होगी बोर्ड exam, जान ले ये नियम वर्ना पछतायेंगे! 

हरियाणा मे कल से बोर्ड परीक्षा शुरु होने जा रही है जो भी स्टूडेंट्स इसमे शामिल होने जा रहे है वो ये दिशा निर्देश जान ले।  

सभी छात्र अपनी परीक्षा देने जाते वक़्त अपना Admit Card जरूर लेकर जाए।  

हरियाणा के बोर्ड Admit Card के साथ आधार Card भी साथ लेकर आये।  

परीक्षा शुरु होने के 30 मिनट पहले ही अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करे।  

Exam Hall मे किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक Device जैसे केलकुलेटर, स्मार्टफोन, स्मार्टवाच आदि लेकर आने पर पाबंदी है।  

कक्ष मे आंसर शीट मिलने पर उसके पेजो की संख्या जरूर गिन ले अन्यथा कम होने पर अनुचित मामला समझा जायेगा।  

मालूम हो कि हरियाणा 10th और 12th बोर्ड की परीक्षाएं क्रमशः 2 अप्रेल, 2024 और 26 मार्च, 2024 तक आयोजित की जायेगी।