सरकार ने बढ़ा दी सोने चांदी के इंपोर्ट पर ड्यूटी

वित्त मंत्रालय ने बजट के पहले ही सोने चांदी के ऊपर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ा दी है।  

जो सोने चांदी के ऊपर 12.50 फीसदी ड्यूटी थी उसे बढ़ाकर सरकार ने 15 फीसदी कर दी है।  

साथ ही साथ सरकार ने क़ीमती मेटल के सिक्को पर भी कस्टम ड्यूटी को बढ़ा दी है कस्टम ड्यूटी भी एक प्रकार का टैक्स है।  

सोने चांदी के ऊपर जो 15 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी लगी है उसमे 10 फीसदी बेसिक कस्टम ड्यूटी (BCD) और 5 फीसदी एग्रीकलचर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप्मेंट सेस (AIDC) शामिल है। 

जो इंपोर्ट ड्यूटी लगाई गयी है उसे 22 जनवरी, 2024 से लागू कर दिया गया है। 

सोने चांदी के रो इंपोर्ट गोल्ड सिल्वर के कम्पोनेंट्स पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी मे बैलेंस न बैठने के कारण केंद्र सरकार ने जल्दी इस निर्णय को लिया।

सरकार ने क्यों लिया बजट से पहले फैसला  

हालांकि इस पर लगने वाले सोशल वेलफेयर सेस (SWS) मे कोई भी बढ़ोतरी नही की गयी।  

Low Investment Business : कम निवेश मे करना है बंपर कमाई तो ये बिज़नेस करे शुरू