Huawai Enjoy 70 मे डुअल रियर कैमरा दिया गया है जिसमे 50Mp का प्राइमरी और 2Mp का सेकंडरी कैमरा दिया है जबकि सेल्फी के लिए 8Mp का फ्रंट कैमरा है।  

IT सर्विस मुहैया करवाने वाली कंपनी की आज NSE SME और लिस्टिंग हो गयी है।  

कंपनी के IPO को इंवेस्टर्स का अच्छा रिस्पोंस मिला था और 177 गुना सब्स्क्राइब हुआ था।  

DelaPlex के शेयर IPO के तहत 192 रुपए के हिसाब से रिलीज किये गए थे।  

इसके शेयर NSE SME पर 309 रुपये पर लिस्ट हुए है, यानी की निवेशकों को 60 फीसदी तक लिस्टिंग गैन मिला।  

लेकिन मुनाफा वसूली के चक्कर मे शेयर 293.55 रुपये पर आ गया जिससे कि अब IPO निवेशक 52.89 फीसदी मुनाफे मे है। 

DelaPlex ने अपने IPO के जरिये 46.08 करोड़ रुपये का निवेश लेने की प्लानिंग की थी।  

यह IPO 25 से 30 जनवरी तक इंवेस्टर के लिए खुला था जो 177 गुना अधिक सब्स्क्राइब हुआ। 

Lawsikho IPO Listing – 273 गुना हुआ सब्सक्राईब, मचा दी NSE SME पर धूम