गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, कांस्टेबल GD एग्जाम अब हिंदी-इंग्लिश के अलावा 13 और क्षेत्रीय भाषाओं मे होगा
इस ज्ञापन के मुताबिक अब से CAPFs कांस्टेबल भर्ती के एग्जाम मे कुछ बदलाव किये है।
इसके अनुसार अब से SSC GD का एग्जाम हिंदी अंग्रेजी के अलावा 13 अन्य क्षेत्रीय भाषाओं मे भी होंगे।
इसकी अगली परीक्षा 20 फरवरी से लेकर 7 मार्च, 2024 तक आयोजित की जायेगी।
इस बार होने वाली परीक्षा मे 48 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स भाग लेने जा रहे है।
यह परीक्षा पूरे भारत मे कुल 128 शहरों के केंद्रो पर आयोजित करवाई जायेगी।
CRPF Constable के पेपर अब हिंदी इंग्लिश के अलावा , असमिया, तमिल, तेलुगु, उर्दू, कन्नड आदि 13 भाषाओं मे करवाये जायेंगे।
इस क़दम से लाखों युवा अपनी मातृ भाषा मे परीक्षा दे सकेंगे और चयन संभावना मे भी सुधार होने की उम्मीद है।
RMS CET Result – राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल का रिजल्ट जारी, करे Check