Bajaj Chetak Urban इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई लौंच
बजाज चेतक मे 2.9Kwh की बैटरी पैक मिलता है जिसको सिंगल चार्ज पर 114Km तक चलाया जा सकता है। जबकि इसकी बैटरी फूल चार्ज होने मे 4 घंटा 50 मिनट लेती है।
चेतन अर्बन एक LCD इंस्ट्रुमेंट कंसोल के आता है इसमें इको मोड और 63Kmph की टॉप स्पीड आती है।
इस नये स्कूटर की डिजाइन मे कुछ ही अपडेट्स किये गए है क्योंकि इसे पुराने डिजाइन को काफी पसन्द किया गया है।
स्कूटर मे 60.3 AH की लिथियम आयन बैटरी दी गयी है जो 5.47Bhp की पावर जनरेट करती है।
स्कूटर चलाने के अनुभव को ध्यान मे रखते हुए अगले और पिछले पहिये पर काफी ध्यान दिया गया है।
स्कूटर की डिस्प्ले पर आप बैटरी चार्जिंग और स्पीड आदि देख सकते है।
Bajaj Chetak मे और भी कई सारे फीचर्स आने की संभावना है जिससे स्कूटर को चार चाँद लग जायेंगे।