Ather ने बढ़ा दी Ola की टेंशन, कर दिया सबसे फास्ट स्कूटर लौंच.. 

Ather EV स्कूटर कंपनी ने नये साल पर अपने Customers को अपना नया स्कूटर लौंच करके तोहफा दिया है।  

Ather 450 Apex  

Ather Energy एक बड़ी EV स्कूटर बनाने वाली कंपनी है जो 2024 मे IPO ला रही है। 

Warp+ मोड 

Ather के और EV स्कूटर मे Warp+ Mode है जिसकी वजह से यह कम स्पीड से तेज स्पीड पकड़ने मे बहुत कम समय लेगा।  

Ather का ये स्कूटर सिर्फ 2.9 सेकण्ड मे ही 0 से 40Kmph की रफ्तार पकड़ लेता है जिससे यह Ather का सबसे तेज स्कूटर बन जाता है। 

Magic Twist Feature 

Ather मे बिना ब्रेक लगाए स्पीड धीमी की जा सकती है यह काम आप Magic Twist Feature की मदद से कर सकते है।  

Battery & Range  

इसे एक बार चार्ज करने पर 157Km तक चलाया जा सकता है इसमें 3.7KWh का बैटरी पैक इस्तेमाल किया है।  

प्राइस 

Ather 450X के मुकाबले Ather 450 Apex 21,000₹ महंगा है इस स्कूटर की क़ीमत 1.89 लाख रुपये है  

5400Mah बैटरी वाला Realme का ये स्मार्टफोन मार्केट मे मचा देगा तबाही