गर्दा उड़ाने के लिए भारत मे हुई लौंच Aprilia RS 457, तूफानी फीचर्स से हैं लैस

Aprilia RS 457 पूरी तरीके से एक फेयर्ड बाइक है जिसमे फ्रंट पर छोटे वाइजर और क्लिप ऑन हैंडल बार, शॉर्ट टेल सेक्शन, और अंडरबेली एग्जोस्ट के साथ डुअल Led हेडलेम्प है।  

अप्रिलिया RS 457 110/70 फ्रंट और 150/60 रियर टायर के साथ 17 इंच के अलॉय व्हिल्स पर चल रही है।  

Aprilia RS 457 मे 457cc लिक्विड कूल्ड, परेलल ट्विन, DOHC इंजन दिया गया है।  

यह शानदार बाइक अपने 175KG वजन के साथ एक अच्छा पावर टू वेट रेश्यो का वादा करती है।  

वहीं ये बाइक 5 इंच TFT इंस्ट्रुमेंट कंसोल, क्लिप ऑन हेंडलबार और बेकलिफ्ट स्विचगियर के साथ आती है।  

अप्रिलिया ने इंडिया बाइक वीक 2023 मे Aprilia RS 457 के लौंच की घोषणा कर दी थी।  

बात करे इसकी क़ीमत की तो इसकी क़ीमत एक्स शोरूम 4.10 लाख रुपये रखी गयी है।  

बाइक के वजन की बात करे तो इसका वजन 175kg है।  

BMW ने भारत मे लौंच किया मिनी का इलेक्ट्रिक वर्जन, क्यों इसकी सिर्फ 20 युनिट्स ही की जायेगी?