स्मार्टफोन को मिलेगी तगड़ी Security,  Android 15 का Developer वर्जन हुआ Launch

परेटिंग सिस्टम Android 15 का प्रिव्यू Developer Version गूगल ने लौंच कर दिया है।  

इस लेटेस्ट वर्जन मे कई सारे नये फिचर्स देखने को मिलेंगे साथ ही Privacy को भी बढ़ाया जायेगा।  

Android 15 Version मे यूजर इस पर भी नजर रख सकेगा की फोन मे कौनसे Apps उसकी Activity को ट्रैक कर रहे है।  

साथ ही इसमें स्क्रीन का एक हिस्सा भी रिकॉर्ड करने की क्षमता रहेगी।  

यानी की पूरी स्क्रीन को रिकॉर्ड करने की बजाय सिर्फ एक काम आने वाला हिस्सा भी रिकॉर्ड किया जा सकता है।  

साथ ही लॉ लाईट मे ली गयी फोटो को भी रियल Time मे प्रोसेस किया जा सकेगा।  

Android 15 Version को नॉर्मल यूजर तक आने मे अभी अप्रेल तक का वक़्त लगेगा।  

19 हजार की क़ीमत मे मिल रहा Realme 10 pro स्मार्टफोन, तूफानी फीचर्स !