आखिर क्यों बढ़ रहे चीते की रफ्तार से रेलवे के शेयर? 

पिछले एक महीने मे IRFC के शेयर मे 93 फीसदी और रेल विकास निगम के शेयर्स मे 87 फीसदी का उछाल आया है। 

जबकि ICRCTC के शेयर मे भी 29 फीसदी का उछाल हुआ है।  

रेलवे के शेयर्स मे उछाल का सबसे बड़ा कारण यह है कि आने वाले बजट मे रेलवे बजट में बढ़ोतरी कर सकता है क्योंकि वन्दे भारत ट्रेन मे अधिक कैपिटल खर्च हुआ है। 

एलारा कैपिटल ने कहा है कि सरकार खास तौर से रेलवे, डिफेंस और सड़क पर पूंजीगत खर्च को प्राथमिकता दे रही हैं।  

वित्त वर्ष 2024-25 मे सरकार राज्यो को 30,000 करोड़ रुपये का लोन दे सकती हैं।  

जबकि सरकार कुल पूंजीगत व्यय का 60% व्यय सड़क, रेलवे और डिफेंस मे खर्च कर सकती है। 

आने वाले समय मे रेलवे से बेहतर Return मिलने की पूरी उम्मीद है।  

2024 में करोड़पति बनने का फार्मूला..?

आखिर क्यों बढ़ रहे चीते की रफ्तार से रेलवे के शेयर?