लोगो ने कहा - तु अनपढ़ बिज़नेस नही कर पायेगा, आदिल क़ादरी ने खड़ी कर दी 100 करोड़ की कंपनी
Shark Tank india का सीजन 3 शुरू हो चुका है और इसके इसके पहले एपिसोड मे एक Start Up आया जिसके Founder और Start Up का नाम एक ही है - आदिल कादरी
Adil Qadri अपने ही नाम को Brand बनाने के प्रयास मे जी जान से काम कर रहे है।
Adil Qadri ब्रैंड की शुरुआत 2029 मे गुजरात के बिल्मोरा मे रहने वाले 29 साल के युवा आदिल कादरी ने की।
Shark tank मे आदिल ने 200 करोड़ की वेलयूशन पर 0फीसदी देकर 1 करोड़ रुपये की मांग की।
विनीत सिंह ने किया निवेश
लेकिन विनीता सिंह ने 1 फीसदी के बदले 1 करोड़ रुपये देकर उनके स्टार्ट अप की वेल्यू 100 करोड़ रुपये लगाई।
आदिल बताते हैं कि फिल्हाल वो डेली 3000 ऑर्डर प्रोसेस कर रहे है और अबतक 10 लाख से ज्यादा ऑर्डर प्रोसेस कर चुके है।
उनके 95 फीसदी ग्राहक पुरुष है साथ ही उनके प्रोडक्ट्स Amazon और Flipkart पर बेस्टसेलर केटरगरी मे दर्ज हो चुका है।
50Mp कैमरा और 5000Mah बैटरी के साथ कोहराम मचाने को तैयार Moto G24