Toyota Glanza G CVT :
इस समय इंडियन मार्केट में हैचबैक गाड़ियों को काफी ज्यादा प्रचलन चल रहा है। ऑटोमोबाइल सेक्टर के अंतर्गत इस सेगमेंट में आपको कई सारे कई सारे ब्रांड देखने को मार्केट में मिलते हैं। हाल ही में Toyota कंपनी ने Glanza G CVT को पेश किया है जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसकी खास बात यह है कि आप ₹300000 में खरीद सकते हैं। आइये इसके दमदार इंजन और परफॉर्मेंस के बारे में जानते हैं।
Toyota Glanza G झक्कास इंजन
इस कार में जबरदस्त इंसान देखने को मिलता है इस इंजन की बात करें तो इसमें 1197 cc का 4 सिलेंडर वाला दमदार पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 81.80 bhp की पावर तथा 113 NM का टॉर्क जनरेट करता है। इस कार में आपको हैचबैक 5 सीटर के साथ ट्रांसमिशन भी दिया गया है इसकी फ्यूल कैपेसिटी 37 लीटर तक दी गई है।
Toyota Glanza G दमदार FEATURES
इस फोर व्हीलर कार में आपको ढेर सारे तगड़े फीचर देखने को मिलते हैं, जैसे इसमें पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, पावर बूट, हीटर, एयर कंडीशनर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ट्रंक लाइट, एसेसरी पावर आउटलेट, लो फ्यूल वार्निंग लाइट, सीट हेडरेस्ट, कप होल्डर, नेविगेशन सिस्टम, स्मार्ट कार्ड एंट्री, की लेस एंट्री तथा वॉइस कमांड जैसे फीचर्स दिए हैं। अगर इस फोर व्हीलर कार की बात करें तो इसमें आपको सेफ्टी फीचर में एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, कुल दो एयरबैग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, वैनिटी मिरर, फ्रंट इंपैक्ट तथा साइड इंपैक्ट बीम्स, क्रैश सेंसर, सेंट्रली माउंटेड फ्यूल टैंक एवं एंटी थेफ्ट डिवाइस तथा स्पीड अलर्ट का फीचर ऑफर किया है।
मिलेगा जबरदस्त माइलेज देखने
इसमें आपको जबरदस्त फीचर के साथ तगड़ा इंजन और माइलेज देखने को मिलता है इसकी फ्यूल कैपेसिटी दी गई है। इस कार में आपको 19.56 Kmpl का माइलेज देखने को मिलता है।
इसे भी पढ़ें:-
- Volkswagen Virtus धाकड़ मॉडल के साथ Audi,BMW की पुंगी बजाने के लिए मार्केट में कर रही है धाकड़ एंट्री जाने इसके सस्ते एमी EMI प्लान की पूरी जानकारी
- KTM को केले की छिलके की तरह मार्केट से फेक देगी,आ गई RTR 160 न्यू माडल, सस्ते हुए इसके EMI प्लान
- Jawa को बना देगा मावा Royal Enfield Hunter 350 मार्केट में दहाड़ते हुए ले चुका है एंट्री, जाने EMI प्लान
क्या है खास कीमत ,कैसे ख़रीदे 3 लाख में
इस फोर व्हीलर कार की कीमत एक्स शोरूम 8.90 लाख़ रुपए है। लेकिन आप इस कार को cardekho.com वेबसाइट से 300000 में खरीद सकते हैं । दरअसल यह सेकंड हैंड कार है इस गाड़ी को से 5000 किलोमीटर तक ही चलाया गया है। इसमें किसी भी तरह का कोई नुकसान स्क्रैच नहीं है कार की कंडीशन एकदम नई कर जैसी है किसी भी तरह की आपको इसमें समस्या देखने को नहीं मिलेगी अधिक जानकारी के लिए cardekho.com वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं