New Version Maruti Celerio
आज इंडियन मार्केट में ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में सीएनजी कारों का प्रचलन चल रहा है। जिसमें लोग सीएनजी कारों को खरीदना पसंद करते हैं। क्योकि सीएनजी कार एनवायरनमेंट फ्रेंडली होती हैं। मारुति कंपनी ने अपनी एक और नई Celerio को बाजार में पेश किया है। ये CAR लक्ज़री SUV ,प्रीमियम फीचर्स से भरपूर ,ब्रांडेड इंजन के साथ कई सारे नए फीचर भी दिए हैं। जिससे ग्राहकों को भारतीय बाजार में अच्छे ऑप्शन मिलते हैं। आईए जानते हैं इस जबरदस्त कार की माइलेज और कीमत के बारे में ।
Maruti Celerio तगड़े एवं न्यू फीचर्स
Maruti कंपनी ने इस Celerio में धाकड़ और धांसू ब्रांडेड फीचर्स शामिल को शामिल किया गया है। मारुती की तरफ से इसमें 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो डिस्प्ले ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट दिया है | इसके साथ ही होल्ड असिस्ट, इंजन स्टार्ट-स्टॉप, बड़े टैब जैसी इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है। जो अन्य फीचर के साथ एबीएस और ब्रेक असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, डुअल एयरबैग, स्पीड सेंसिटिव डोर लॉक और ऑटोमैटिक सिस्टम के साथ देखने को मिलती है।
- Volkswagen Virtus धाकड़ मॉडल के साथ Audi,BMW की पुंगी बजाने के लिए मार्केट में कर रही है धाकड़ एंट्री जाने इसके सस्ते एमी EMI प्लान की पूरी जानकारी
- KTM को केले की छिलके की तरह मार्केट से फेक देगी,आ गई RTR 160 न्यू माडल, सस्ते हुए इसके EMI प्लान
- Jawa को बना देगा मावा Royal Enfield Hunter 350 मार्केट में दहाड़ते हुए ले चुका है एंट्री, जाने EMI प्लान
Maruti Celerio धाकड़ इंजन
Maruti Celerio को दमदार इंजन के साथ संचालित किया गया है। जिसमे 1.0-लीटर डुअल जेट, डुअल वीवीटी के-सीरीज इंजन है | इसमें दुसरे सीएनजी वेरिएंट 57 पीएस और 82 एनएम टॉर्क जनरेट करती है और इसके अलग वैरिएंट में 65 पीएस और 89 एनएम टॉर्क करने में सक्षम है,जो कि यह सीएनजी से अधिक है।
जबरदस्त माइलेज
अगर इस गाड़ी की माइलेज की बात करें तो इसमें जबरदस्त माइलेज देखने को मिलता है। जिसमें Maruti Celerio में पुरे 25.24 किमी प्रति लीटर तक और पेट्रोल AMT में आपको 26.68 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज शामिल है | दूसरी तरफ CNG में आपको 35.6 किमी प्रति किलोग्राम तक का जबरदस्त माइलेज मिल जाता है |
कीमत
अगर आप भी कम कीमत और धांसू फीचर के साथ कार खरीदना चाहते हैं तो यह कार 7 रंग के साथ आपको मिलती है। इसकी कीमत की बात की जाए तो अलग-अलग कीमत है। जिसमें की पेट्रोल वर्जन की कीमत 5.37 लाख रुपये से शुरू होती है | आपको लेरियो के सीएनजी वर्जन की कीमत 6.74 लाख रुपये बताई गई है | साथ ही आप अगर इसके टॉप वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो कीमत 7.14 लाख रुपये है।