New launch bike under 1.5 lakh
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम विवेक कुमार शर्मा है मैं आज अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको 1.5 लाख के अंदर में मिलने वाली कुछ गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी सस्ती और अच्छी बजट वाली होगी और यह काफी शानदार बाइक होगी जिससे आपको काफी रॉयल्टी फील होगी ।
Royal Enfield Hunter 350
हमारे इस लिस्ट के नंबर वन पर आती है रॉयल एनफील्ड की बाइक जो रॉयल एनफील्ड हंटर 350 मॉडल है यह क्रूजर सेगमेंट वाली बाइक 349 सीसी की धाकड़ इंजन के साथ आती है जो बेहतरीन पावर जेनरेट करती है इसकी कीमत 125000 रखी गई है।
Bajaj NS 200
हमारा लिस्ट की सबसे पॉपुलर कंपनी बजाज की दूसरे नंबर वन की गाड़ी आती है Bajaj NS 200 मॉडल को भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में खूब पसंद किया जा रहा है 199cc की धाकड़ इंजन के साथ यह भी काफी अच्छी पावर जेनरेट करती है इसकी कीमत 142000 की एक्स शोरूम प्राइस से शुरू होती है।
TVS Ronin
हमारे लिस्ट की तीसरे नंबर पर टीवीएस की बाइक आती है जो 255 सीसी की धाकड़ इंजन के साथ आती है इस बाइक की मॉडल का TVS Ronin नाम रखा गया है जो काफी पॉपुलर बाइक है इसकी कीमत एक लाख ₹49000 के आसपास आती है।
ऐसे ही ऑटोमोबाइल की खबरें पाने के लिए आप हमारी वेबसाइट के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं जहां पर सभी खबरें सबसे पहले अपडेट कर दी जाती है।
इसे भी पढ़ें;-